पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती ने श्री दाऊजी के दर्शन किए, बड़े भैया को राखी भेंट की, बोली बड़े भैया है श्री दाऊजी महाराज, दर्शन कर धन्य हो गई
बरसाना के श्री राधारानी जी मंदिर को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि जूट-चप्पल न पहन कर आए।
बरसाना में ड्रोन कैमरा तथा 126 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रहेंगी निगरानी
असामाजिक तत्वों, हुड़दंग करने वालों एवं अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- माननीय मंत्री जी।
ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से विन्रम रहे- माननीय मंत्री जी।
बरसाना की लड्डू होली व लठ्ठमार होली का होगा भव्य आयोजन।
मथुरा 23 फरवरी/ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में माननीय मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी की अध्यक्षता में रंगोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने जनपद मथुरा में आयोजित होने वाले विभिन्न होली के आयोजनों से माननीय को अवगत कराया, जिसमें 7 मार्च को बरसाना की लड्डू होली, 8 मार्च को बरसाना की लट्ठमार होली, 9 मार्च को नंदगांव की लट्ठमार होली व गांव रावल की रंग लट्ठमार होली, 10 मार्च को श्री कृष्ण जन्मस्थान व श्री बांके बिहारी जी मंदिर की फूल होली, 11 मार्च को श्री द्वारिकाधीश मंदिर की होली व गोकुल की छड़ीमार होली, 13 मार्च को चतुर्वेदी समाज का डोला व गांव फालैन की होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी, 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा, नंदगांव का हुरंगा, ग्राम जाब का हुरंगा, मुखराई का चरकुला, 16 मार्च को बठैन का हुरंगा, गिडोह का हुरंगा, 21 मार्च को महावन में छड़ीमार होली तथा 22 मार्च को वृंदावन में श्री रंग जी मंदिर की होली होनी है।
माननीय मंत्री जी ने बरसाना की लड्डू व लट्ठमार होली को भव्य व आकर्षण बनाने के लिए मेला क्षेत्र को श्री राधाकृष्ण जी की लीलाओं के चित्रण से सजाने, लाइटिंग, प्रवेश द्वार, साज सज्जा आदि के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि श्री राधारानी जी मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते से प्रवेश कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को जयपुर मंदिर मार्ग से नीचे उतारा जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने अवगत कराया कि बरसाना में 56 पार्किंग, 94 बैरियर, 7 कुंडो की बैरीकेडिंग, 6 वॉच टॉवर बनाए जा रहे है। नंदगांव में 16 पार्किंग तथा 35 बैरियर बनाए जा रहे है। माननीय मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसाना को जोड़ने वाली समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माननीय उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रंगीली गली में जर्जर मकानों, गिरासू/ लटके छज्जों को हटाया जाए। नगर पंचायत बरसाना की अधिशासी अधिकारी जर्जर भवन स्वामियों को नोटिस जारी करे तथा जर्जर भवनों/ छज्जों को ध्वस्त कराए।
माननीय मंत्री जी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को निर्देश दिए कि रंगीली गली के मकानों के छतों पर पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। मकानों के छतों व छज्जों पर किसी को न आने दे। ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं व पर्यटकों से विन्रम रहे। माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि समस्त सीसीटीवी कैमरों के पास बोर्ड लगाए कि आप कैमरे की निगरानी में है तथा पी.ए. सिस्टम से निरंतर अनाउंसमेंट करते रहे की आप कैमरे की निगरानी में है, जिससे शरारती, हुड़दंगी व असामाजिक तत्वों में भय बना रहे। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि मेला क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के निदान हेतु समस्त मोबाइल कंपनी के मोबाइल टावर्स को लगाया जाएगा। ड्रोन कैमरा तथा 126 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेंगी। मेला क्षेत्र को 7 जोन व 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
माननीय मंत्री जी ने जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया रोस्टर बनाकर सफाई सुनिश्चित करे तथा नियमित निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा ले। श्रद्धालुओं हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृंढ़ होनी चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि बरसाना में 13 कैंप, 5 मोबाइल / बाइक एम्बुलेंस, 12 एम्बुलेंस, समस्त सीएचसी व पीएचसी एक्टिव मोड में रहेंगे। सभी स्थानों पर पर्याप्त दवाओं की सुविधा तथा चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। माननीय मंत्री जी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आकस्मिक दुर्घटना के लिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज की व्यवस्था की जाए तथा प्राइवेट एम्बुलेंस स्वामियों से भी पूर्व में बैठक करले। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जाए। व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंभों, ट्रांसफार्मर, तारों आदि का निरीक्षण करे। गली एवं सड़कों पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें। खंभों की प्लास्टिक रैपिंग करना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माननीय उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र जी ने सिंचाई विभाग को गोवर्धन ड्रेन की उत्कृष्ट साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत को गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने, अवैध होर्डिंग्स की हटाने तथा क्षेत्र में पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने अग्नि शमन विभाग को समस्त मेला क्षेत्र में सुरक्षा हेतु अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 150 बसे बरसाना हेतु मथुरा और वृंदावन से चलाई जाएंगे। माननीय मंत्री जी ने परिवहन विभाग को निर्देश किया कि बसों का संचालन मथुरा से छाता एवं मथुरा से कोसी होते हुए बरसाना की ओर भी किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिलावटी पनीर और खोया पर नजर रखे तथा कार्यवाही सुनिश्चित करे। आम जनमानस एवं दुकानदारों को फूड सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरूक करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्होंने भंडारा लगाने वालों को डस्टबिन/ कूड़ादान लगाने हेतु निर्देशित करने को कहा।
माननीय विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश जी ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि बल्देव क्षेत्र को जोड़ने वाली समस्त सड़कों की मरम्मद / पैचिंग/ गड्ढा मुक्त कराया जाए। श्री दाऊजी मंदिर के आस पास साफ सफाई सुनिश्चित करें। नहर में पानी चलाए जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ पानी मिले। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बल्देव हेतु और अधिक बसों का संचालन सुनिश्चित करे।
बैठक में माननीय विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश , उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र , जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, सीईओ श्री श्याम बहादुर सिंह, नगर निगम मथुरा वृंदावन के नगर श्री आयुक्त शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री योगानंद पांडेय, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, उप जिलाधिकारी गोवर्धन श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अजय कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक श्री अरुण कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री प्रशांत कुमार सुचारी, एसीएमओ भूदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संत प्रेमानंद महाराज का छह दिवसीय भव्य जन्मोत्सव: श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का विशेष अवसर
वृंदावन में 25 से 30 मार्च तक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
वृंदावन स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज का भव्य जन्मोत्सव 25 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन में देशभर से श्रद्धालु संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचेंगे। छह दिवसीय इस उत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसका विवरण ‘भजन मार्ग’ नामक इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर उपलब्ध कराया गया है।
विशेष रूप से निर्धारित किए गए हैं दर्शन के दिन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने के लिए आश्रम प्रशासन ने विभिन्न शहरों के भक्तों के लिए दिन निर्धारित किए हैं।
25 मार्च: वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, मथुरा, ब्रजक्षेत्र एवं अलीगढ़ के भक्त।
26 मार्च: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के भक्त, समस्त ब्रज, आगरा, अलीगढ़ के श्रद्धालु।
27 मार्च: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंजाब के भक्तगण।
28 मार्च: हरियाणा, केरल, उत्तराखंड, असम, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल, बिहार, गुजरात के भक्त।
29 मार्च: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के श्रद्धालु।
30 मार्च: रिवक्त परिकर के भक्तों को दर्शन का लाभ मिलेगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष समय पर दर्शन
भक्तों के लिए संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन का विशेष समय निर्धारित किया गया है। सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, सभी धार्मिक अनुष्ठान श्रीहित राधा कुंज में आयोजित होंगे, जिसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
छह दिवसीय कार्यक्रम में होंगे ये धार्मिक अनुष्ठान
नाम संकीर्तन: सुबह 3:00 बजे से 4:15 बजे तक।
सत्संग: सुबह 4:15 बजे से 5:30 बजे तक।
संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन: सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक।
मंगल आरती एवं श्रीजी का झूला दर्शन: सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक।
श्रीहित चतुरासी पाठ: सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक।
श्रृंगार आरती एवं राधानाम कीर्तन: सुबह 9:15 बजे से 10:30 बजे तक।
शाम का नाम संकीर्तन एवं संध्या वाणी पाठ: शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक।
श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश
आश्रम प्रशासन ने दर्शन एवं अनुष्ठानों को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं, जिनका पालन भक्तों को करना होगा। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित दिन पर ही दर्शन के लिए आएं और कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
वृंदावन में भक्तों की उमड़ेगी भीड़
हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्मोत्सव में हजारों श्रद्धालु संत प्रेमानंद महाराज के आशीर्वाद हेतु वृंदावन आएंगे। इस दौरान भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।