पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर में श्री दाऊजी महाराज के दर्शन कर बड़े भैया श्री दाऊजी को राखी भेंट आशीर्वाद लिया। उमाभारती ने कहा मेरे बड़े भैया श्री दाऊजी महाराज हैं, उनको राखी बांधने आयीं हूं। जैसे पूरे देश की बहिनें अपने भाई को राखी बांधती हैं उसी तरह से मैं भी बड़े भैया श्री दाऊजी को राखी बांधती हूं, और भैया दौज पर भी आने का आश्वासन दिया। भैया के घर आने पर बड़ा ही आनन्द आया मैं यहां आकर धन्य हो गई। बड़े भैया श्री दाऊजी मंदिर की ओर से प्रसाद स्वरूप मिले चांदी के सिक्के को बार-बार सिर माथे से लगाया और उसे आशीर्वाद स्वरूप स्वीकार किया। उमाभारती का स्वागत माला पटुका व प्रसाद से किया गया। इस दौरान मुरारी लाल पांडेय, गोपाल प्रसाद पांडेय, बैकुंठ नाथ पांडेय, चेयरमैन डा मुरारी लाल अग्रवाल, माधव पांडेय, योगेश पांडेय, राजेश पांडेय, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, नायाब तहसीलदार साविका शर्मा आदि थे।